अक्षर सम्राट, सारंगपुर।
सरकार द्वारा आबकारी राजस्व की भरपाई के लिए लॉक डाउन में आबकारी नियम में शिथिलता करते हुए प्रदेश में आबकारी ठेके समय सीमा में चालू करवाये ताकि सेनेटाइजर की कमी एवं शराब के शौकीनों का शोक पूरा करने एवं राजस्व प्राप्त करने के उद्देश्य से खोली गई शराब दुकाने जनता एवं सरकार का सिरदर्द बन गई है अभी तक प्रदेश में कई ठेकेदारों ने रॉयल्टी राशि भी पूरी जमा नही की और ठेके चालू कर दिए।
हद तो तब हो गई कि ठेकेदार द्वारा मोटी रकम कमाने के चक्कर मे अवधि निकलने के बाद फेंकी जाने वाली वीयर खुलेआम ग्राहकों को दी जा रही है।कई बार प्रदेश में वीयर एवं दारू से कई लोग काल के गाल में समा गये है।उसमें कारण निकलकर आया था कि बेकडेट की जहरीली दारु वीयर पीने से ही लोगों की मौत हुई है।ऐसा ही मौत का तांडव मचाने के लिए सारंगपुर में आबकारी ठेकेदार ने खुला खेल खेल रखा था।जबसे शराब की दुकानें खोलने की अनुमति सरकार ने दी है तब से अभी तक पुरानी जिनकी अवधि समाप्त हो गई है ऐसी देशी - विदेशी दारू एवं वीयर खुलेआम बेची जा रही थी बुधवार को अग्रेजी शराब दुकान पर कुछ लोग गर्मी को देखते हुए ठंडी वीयर लेने पंहुचे तो वो अचंबित रह गये।
बीरा कंपनी की वीयर पर निर्माण एवं समाप्ति की अवधि में बड़ा अंतर मिला जिस अवधि तक वीयर बेची जाना थी वह अवधि 20 दिन पहले ही निकल चुकी थी वीयर अब वीयर की जगह ठंडा जहर बन चुकी थी वीयर के शौकीनों द्वारा मीडिया को अवगत कराया मीडिया द्वारा तहसीलदार सारंगपुर को पूरे घटना क्रम से अवगत कराया सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया ने मौके पर पहुचकर मौका पंचनामा तैयार कर सेम्पल के तौर पर एक बॉटल जप्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया।
इनका कहना है
मामले में पंचनामा तैयार किया गया है वॉटल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग को भेजा जायेगा,
भूपेंद्र कैलासिया, तहसीलदार सारंगपुर,
तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनाया गया है मेने इस बारे में जिला अधिकारी को अवगत कराया जो भी निर्देश मिलेंगे कार्यवाही की जायेगी।
सौरभ कनासे आबकारी अधिकारी सारंगपुर।