कोरोना को हराने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है: कलेक्टर

अक्षर सम्राट, पन्ना।



कोरोना वायरस महामारी से मध्यप्रदेश संक्रमित होने के साथ जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा निरंतर आवश्यकतानुसार कार्यवाही सम्पादित की गयी। जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूरी जिम्मेदारियों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इसके अलावा जिले के नागरिकों द्वारा भी लॉकडाउन की स्थिति में जिला प्रशासन का सहयोग किया गया। जिसके कारण जिले में कोरोना महामारी का फैलाव नही हुआ। जो भी पॉजिटिव मरीज अब तक पाए गए हैं वे सभी जिले के निवासी होने के साथ प्रवासी है। अभी तक जो सहयोग अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जिले के नागरिकों से मिला है उसके लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन में बहुत सारी छूट मिल चुकी है। इनका लाभ जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए उठाएं। प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर एवं अन्य स्थानों पर भीड के रूप में इक_े न हों। अनावश्यक घरों से न निकलें। धार्मिक, राजनैतिक, खेल आदि के कार्यक्रमों में शामिल न हों। शादी विवाह के कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी लोग घर से निकलते वक्त मुंह पर मास्क अथवा किसी साफ सुथरे कपडे से ढकें। समय-समय पर हांथों को साबुन से धोए अथवा सेनेटाइज्ड करें। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी आदेश पर्यन्त धारा 144 लागू है। शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भी शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों के बाहर न निकलें। दी गयी छूटों के अलावा अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा तभी पन्ना जीतेगा और कोरोना हारेगा।