सलेहा मे कालेज खोले जाने को लेकर हरेन्द्र त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष को सौंपा पत्र

अक्षर सम्राट, पन्ना



सलेहा। मंडल अध्यक्ष सलेहा हरेन्द्र त्रिपाठी सलेहा में कॉलेज खोले जाने को लेकर सांसद के नाम जिलाध्यक्ष को पत्र सौपा। जिसमें बताया गया कि सलेहा क्षेत्र में महाविद्यालय का होना बहुत जरूरी है और सलेहा क्षेत्र के आसपास से लगभग 118 गाँवों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए पन्ना या सतना जाना पडता है जो कि इस क्षेत्र से लगभग 60 कि.मी. की दूरी पर है इसलिए हमारे क्षेत्र की छात्राओं को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पडता है और ज्यादातर माता पिता अपनी बच्चियों को शिक्षा के लिए भेजते ही नही एवं इन्ही सभी कारणों को देखते हुए 2018 में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुनौर में मुख्यमंत्री की सभा आयोजित हुई थी तभी पूर्व विधायक महेन्द्र बागरी द्वारा इस विषय को रखा गया था तब इसको गंभीरता से देखते हुए मुख्यमंत्री ने गुनौर की सभा में सलेहा के लिये घोषणा की थी और घोषणा के कुछ दिनों बाद प्रशाशन ने अधिसूचना भी जारी किया था परंतु सत्ता परिवर्तन के कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गयी थी इसी कारण यह काम नही हो पाया था लेकिन अब एक बार पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गयी है इसलिए मैंने जिलाध्यक्ष से बात कर सांसद के नाम पत्र लिखा और जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया को सौंपा जिसमे जिलाध्यक्ष  द्वारा मुझे पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया गया कि यह काम जल्दी ही होगा, इसलिए महाविद्यालय खोले जाने के लिए मैं सरकार से आग्रह करूँगा कि जल्दी ही इस मांग को पूरा कर महाविद्यालय स्थापित किया जाये।