- अजयगढ जनपद मुख्यालय पर गरीबों को वितरित की गयी खाद्यान्न सामग्री
अक्षर सम्राट,पन्ना।
कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्पन्न संकट से निपटने के लिए शासन द्वारा लॉकडाउन किया गया। जिसके चलते बसों का आवागमन एवं छोटे व्यवसायियों के लिए भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। इस समस्या के निदान के लिए इन लोगों के द्वारा जिला प्रशासन एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के संयुक्त प्रयास से जिले के छोटे व्यवसायी जिनमें चाय, पान, ठेली लगाने वाले, सेन समाज के लोग एवं परिवहन से जुडे कर्मचारियों को खाद्य सामग्री के पैकेट जिसमें आटा, चावल, दाल, शक्कर, तेल, मसाला, नमक, साबुन आदि शामिल है। एनएमडीसी परियोजना के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए। अजयगढ मुख्यालय में विधायक श्री सिंह ने कुछ लोगों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अजयगढ जनपद क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों की तैयार सूची में 150 लोग शामिल हैं इन सभी को आसानी से खाद्यान्न सामग्री पैकेट उपलब्ध हो सके इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता का सहयोग लिया गया। इस संबंध में विधायक श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह-नाक को कपडे से बांधें और बार-बार हांथों को साबुन से धोये। जो सूची में शामिल व्यक्ति यहां पर खाद्यान्न सामग्री के पैकेट प्राप्त नही कर पाए हैं उनके घर पैकेट पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन द्वारा निर्धारित की गयी शर्तो का सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें। जिससे हम आप कोरोना से जंग जीत कर कोरोना को हरा दें। आयोजित किए गए कार्यक्रम में अजयगढ अनुभाग के एसडीएम अजयगढ बी.बी. पाण्डेय, तहसीलदार उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमेश सोनी, संजय सुल्लेरे, संतोष यादव, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।