सिलीकोसिस पीडित मजदूरों को कोरोना के बचाव के लिए करना होगा विशेष प्रबंध: यूसुफ  बेग

  • कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिलिकोसिस पीडित मजदूर को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी


अक्षर सम्राट, पन्ना।



रिलायंस फ उंडेशन अपने सूचना सेवा के माध्यम से जिले में पिछले तीन साल से सेवा दे रहा है इसी कडी में रिलायंस फ ाउंडेशन, पृथ्वी ट्रस्ट और ब्लाक मेडिकल आफ ीसर डॉ.अभिषेक जैन ने सिलिकोसिस पीडित, मजदूरों, गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप लोग साफ  सफ ाई का अनुपालन करे और योगाभ्यास से अपनी आंतरिक ऊर्जा का बनाए रखें कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में सभी को अपने घर में सुरक्षित रहने के साथ साथ अपने मुंह को मास्क, गमछा आदि से ढक कर रखे तथा अपने हाथों को दिन में कई बार धुले उन्होंने आगे बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रदान किया हुआ काढा, संशमनी वटी का प्रयोग करें। जिससे आपकी रोग रोधक क्षमता बढें। गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियां, फल इत्यादि का नियमित सेवन करने की सलाह दी। कांफ्रेंस के माध्यम से पृथ्वी ट्रस्ट के डायरेक्टर यूसुफ  बेग ने कहा की सिलीकोसिस पीडित मजदूर बहुत कमजोर होता है उसके फेफ डे खराब हो चुके होते हैं कमजोरी और फेफ डे कमजोर होने के कारण सिलीकोसिस विक्टिम्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है एसे में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सामान्य लोगों की अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है आयुष द्वारा दी जा रही दबाओं के अलावा इन मजदूरों के लिए विशेष कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता है जिससे इन मजदूरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सके जिससे इन मजदूरों के ऊपर मंडरा रहा खतरा टल सके।  कार्यक्रम में उपस्थित रिलायंस फ ाउंडेशन से पुष्पेन्द्र कुमार पांडे, पृथ्वी ट्रस्ट से यूसुफ  बेग, राहुल सिंह गौर तथा अधिक संख्या में मजदूर एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।