वन परिक्षेत्र  सलेहा बीट में लगी आग अग्निशामक बने समाजसेवी व वन विभाग

अक्षर सम्राट, सलेहा/पन्ना



दक्षिण वन मंडलपन्ना के  परिक्षेत्र सलेहा के कंपार्टमेंट 750 बीट सलेहा में लगी आग बीट गार्ड को जानकारी लगने के बाद  भी वरिष्ठ अधिकारियों को आग की जानकारी नहीं दी गई जब आग ज्यादा फैल गई तो समाजसेवियों व जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई सूचना पाते ही रेंजर राम सिंह पटेल कुछ वन कर्मियों को साथ लेकर आग बुझाने निकल पड़े थोड़ी देर बाद इसकी सूचना सलेहा क्षेत्र के समाजसेवी व मंडल अध्यक्ष सलेहा हरेंद्र त्रिपाठी को लगी सूचना पाते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुझाई जिस कार्य की काफी सराहना की गई। विभाग के कुछ जानकारों का कहना है कि कुछ समुदाय के लोग अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए जंगलों में आग लगाते है।



गौरतलब है कि करोना संकट के बीच बजट के अभाव के चलते आग से जंगलों को बचाने के लिए नहीं किए गए पुख्ता इंतजाम जंगलों में पहले फ ायर वाचर्स लगाए जाते थे जो बजट के आभाव के कारण इस वर्ष नहीं लगाए गए जिस पर वन विभाग को आग मैं काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है  रेंजर सलेहा ने समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इसी तरह की सहयोग की अपेक्षा की है। आग बुझाने में हरेन्द्र त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गुड्डू सोनी, पुष्पेंद्र सोनी, पिंटू सोनी, अमित त्रिपाठी, भोले पाठक, राजाराम, राजकिशोर, ललित मिश्रा, राम भजन, बल्ले चौरसिया, शिवराज यादव मौजूद रहे। इस संबंध में एसडीओ हेमंत से बात की गई तो उनका कहना है कि बजट के अभाव के चलते इस वर्ष फ ायर वाचर्स नहीं लगाए गए हैं वन विभाग की टीम व वन सुरक्षा में लगे श्रमिकों की मदद से वनों को आग से बचाएंगे।