अक्षर सम्राट,पन्ना
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेम नारायण सिंह के सतत् मार्गदर्शन में 22 मई को प्रवासी श्रमिकों की सहायता हेतु ÓÓपन्ना-झॉसी राष्ट्रीय राजमार्गÓÓ स्थित सीमावर्ती चेकपोस्ट पर विधिक सेवा शिविर एवं हेल्प डेस्क पर सेवा कार्यक्रम जारी रखा गया। प्रवासी श्रमिकों की मार्मिक समस्याओं को देखते हुए आमोद आर्य सचिव जि.वि.से.प्रा. पन्ना ने विशेष रूचि दिखाते हुए विधिक सेवा शिविर एवं हेल्प डेस्क के माध्यम से 05 दिवसीय नि:शुल्क सेवा अभियान में सतत् सीमावर्ती चेकपोस्टों पर उपस्थिति रखी और साथ ही सेवा कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने में अहम भूमिका अदा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना से संबंद्ध पैरालीगल वालेन्टियर अमित सिंघई द्वारा प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई एवं पेय हेतु शीतल जल, स्वल्पाहार हेतु सत्तू-शक्कर, चना-मुरमुरे, बिस्किट के पैकेट्स, फल, हाथों एवं चेहरे को साफ रखने हेतु साबुन के पैकेट्स तथा गर्मी व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गमछे वितरित किये गये। श्री आर्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से श्रमिकों को सकुशल अपने-अपने निज निवास तक पहुंचने संबंधी, कोविड-19 से बचाव एवं नालसा नि:शुल्क हेल्पलाइन नं. 15100 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सेवा कार्य में सहायतार्थ अन्य पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं प्राधिकरण स्टॉफ की भी सहभागिता रही।