हरदा खबर कुलदीप राजपूत-
कोरोना संक्रमण को देखते हुए,यातायात विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। और यह प्रतिक्रिया लगातार शतत जारी है। यातायात विभाग विभाग द्वारा दो पहिया चार पहिया मैजिक ऑटो को रोका जा रहा है। वाहन चालकों के कागज पत्तर खंगाले जा रहे हैं तथा उन पर चालन कार्रवाई करी जा रही है। बुधवार को विभाग द्वारा 14 वाहनों पर कार्रवाई कर मात्र 5500 रुपए का समन्वय शुल्क वसूला गया। दो ,चार पहिया वाहन व मैजिक चालकों को सीट बेल्ट पहनना व मास्क लगाकर ड्राइव करने की समझाइए दी जा रही है।